Private Job: Accenture में कस्टमर सर्विस एसोसिएट की वैकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए मौका, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

Accenture Recruitment:

प्रोफेशनल सर्विस कंपनी, Accenture ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को कंपनी के नेटवर्क ऑपरेशंस वर्टिकल के साथ अलाइन किया जाएगा। 

https://www.accenture.com/in-en/careers/jobdetails?src=LINKEDINJP&utm_medium=jobboard&id=AIOC-S01511971_en&utm_source=linkedin
Accenture job Vacancy

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • कस्टमर सर्विस एसोसिएट के रूप में कैंडिडेट को रूटीन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की जिम्मेदारी होगी।
  • कैंडिडेट को अपनी टीम और सुपरवाइजर से इंटरैक्शन करना होगा।
  • कैंडिडेट को डेली वर्क टास्क पर डिटेल से मॉडरेट लेवल के इंस्ट्रक्शन और नए असाइनमेंट पर डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन प्रोवाइड किए जाएंगे।
  • एक टीम का पार्ट बने रहते हुए कैंडिडेट को इंडिविजुअल कॉन्ट्रिब्यूटर बनना होगा।
  • कैंडिडेट को रोटेशनल शिफ्ट में काम करना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

कैंडिडेट के पास 1 से 3 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (Ambition Box) के मुताबिक, Accenture में कस्टमर सर्विस एसोसिएट में सालाना एवरेज सैलरी 4 लाख रुपए तक हो सकती है।

जरूरी स्किल्स :

  • प्रेशर में परफॉर्म करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • टीम के साथ मिलकर अच्छा काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • एडॉप्टेबल और फ्लेक्सिबल होना चाहिए।
  • क्विक लर्नर होना चाहिए।
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी चाहिए।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।


अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Here


All About Accenture:

Accenture डिजिटल, क्लाउड और सेक्योरिटीज में लीडिंग ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर डबलिन, आयरलैंड में है। यह एक आयरिश-अमेरिकी कंपनी है, जो इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सर्विसेज और कंसल्टिंग में विशेषज्ञता रखती है। फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी के अनुसार, इसने 2023 में $64.1 बिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया। एक्सेंचर के मौजूदा क्लाइंट्स में फॉर्च्यून ग्लोबल 100 के 91 और फॉर्च्यून ग्लोबल 500 के तीन-चौथाई से अधिक कंपनियां शामिल हैं। 2022 तक, एक्सेंचर को सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म माना जाता रहा है। कंपनी के 6,99,000 एम्प्लॉई प्रतिदिन 120 से अधिक देशों में कस्टमर्स को सर्विसेस देते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ