Nitish Kumar's Big Announcement 2024: नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, बिहार सरकार देगी 12 लाख सरकारी नौकरियां

 

Nitish Kumar CM of Bihar

बिहार सरकार नितीश कुमार ने 15 August को किया एक धमाकेदार ऐलान | उन्होंने कहा की अगले साल (2025) तक युवाओं को 12 लाख सरकारी नौकरियां दिया जायेगा। 

78th Independence Day (78वें स्वतंत्रता दिवस ) के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने झंडा दोलन किये और इसी दौरान उन्होंने जनता को सम्बोधित किया। नीतीश कुमार ने कहा की बिहार विकास के आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में यह समावेशी विकास के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, जैसा की आपलोग जानते हैं हमने पहले 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब 2025 के विधानसधा चुनाव से पहले युवाओं को 10 लाख नहीं वल्कि 12  लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की राज्य सरकार अपनी युवाओं  को रोजगार देने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।  उन्होंने कहा, अपनी Seven Nischay Yojna Part2  के तहत राज्य सरकार ने 10 लाख रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य तय किया। यह योजना 2020 में शुरू किया गया था और लगभग 5 लाख लोगो को पहले ही सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है। 


10 Lakh और जॉब का अवसर :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की राज्य सरकार ने अपने 10 लाख जॉब देने के अवसर के लक्ष्य को पार कर लिया है, जिसमे से 24 लाख से ज्यादा मौका पहले ही स्थापित कर चुके हैं। उन्होंने कहा की अगले साल 2025 तक और जॉब के अवसर उजागर होंगे। 

इसी मोके पर CM नीतीश कुमार ने विपक्ष पे भी निशाना साध दिया, उन्होंने कहा की आजकल लोग बयान देते फिरते हैं की किसी को जॉब नहीं लग रही थी और वे जॉब देने लगे थे, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ की 10 लाख नौकरियां देने की बात मेरी थी और हम इस पर काम कर रहे हैं। 
केंद्र की तरफ से बिहार के लिए हाल ही में घोषित विशेष पैकेज पर आगे नितीश कुमार ने कहा, मैंने लगातार बिहार के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा या विशेष पैकेज के बारे में बात की है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक विशेष पैकेज की घोषणा की है। जैसे :- 
  • सड़क निर्माण 
  • उद्योग 
  • स्वस्थ्य 
  • पर्यटन 
क्षेत्रों में कई विकासात्मक और बुनियादी स्टक्चर परियोजनाओं के लिए पीएम जी के आभारी हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ